Share market news: कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2024

Share market news: शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए हमें बहुत ही सोच समझकर पैसा लगाना पड़ता है. बढ़िया क्वालिटी का स्टॉक हमेशा अच्छा रिटर्न देते हैं. हम आज यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टॉक बता रहे हैं जो भविष्य में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.
Share market news

JBM AUTO

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पीएम बस सेवा योजना की तरफ से 1390 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद सप्लाई ऑपरेशन एलाइड ,इलेक्ट्रिक और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए बस ऑपरेटर घोषित किया गया है .इस आर्डर की कुल वैल्यू 7100 करोड रुपए है इसी के आधार पर एक्सपर्ट में इस पर खरीद की सलाह दी है.

जबकि 1 महीने में इस शेयर में 17 फ़ीसदी की गिरावट आई है .हालांकि पिछले 1 साल का रिकॉर्ड देखें तो 22 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है और भविष्य में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

TATA POWER

टाटा पावर टाटा ग्रुप का एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी स्टॉक है. पीएम सोलर पैनल मुफ्त बिजली योजना का फायदा इस कंपनी को होने वाला है. टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर के पास 18700 करोड़ रुपए की सोलर ई पी सी ऑर्डर बुक है, इसी के आधार पर टाटा पावर का शेयर भविष्य में बढ़िया रिटर्न दे सकता है.

कंपनी का मार्केट कैप 125529 करोड. रुपए है. टाटा पावर के स्टॉक का 52 वीक हाई 433 है और पिछले 1 महीने से स्टॉक में गिरावट आई है अभी कंपनी का शेयर 383 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

WAAREE RENEWABLES

Share market news


वायर रिन्यूएबल कंपनी के पास भी सरकार द्वारा 700+MW का ऑर्डर बुक है. यह कंपनी ई पी सी सोलर का काम काज करती है.

कंपनी का मार्केट कैप 15391 करोड़ रुपए है और कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही है. कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 1000 परसेंट का रिटर्न दिया है और पिछले 1 महीने में 75% का रिटर्न दिया है.

RVNL

रेल विकास निगम एक पीएसयू स्टॉक है जिसने 1 साल में 287 परसेंट का रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने से स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई है. इसका 52 वीक हाई 345 है और अभी यह शेयर ₹245 पर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का मार्केट कैप 50937 करोड़ रुपए है और इस कंपनी के पास बड़े ऑर्डर बुकिंग है। कंपनी प्रॉफिट में चल रही है लॉन्ग टाइम के हिसाब से यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

NTPC

NTPC बिजली बनाने वाली भारत सरकार की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका मार्केट कैप  307530 करोड. रुपए है। शेयर का 52 वीक हाई 359 रुपए है और अभी है शेयर 313 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से इस पर खरीद की मजबूत रेटिंग दी गई है।

ITC

Share market news


आईटीसी शेयर मार्केट में टॉप लिस्ट पर आता है कंपनी का मार्केट कैप 520977 करोड. रुपए है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 499 है और अभी यह शेर ₹409 रुपए पर ट्रेड कर रहा है कंपनी लगातार प्रॉफिट में चल रही है।एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर भविष्य में बढ़िया रिटर्न दे सकता है।

VOLTAMP TRANS

यह कंपनी इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉमर्स बनती है. कंपनी के दो प्लांट है. कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स है स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट 31 फीसदी रहा है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने ₹51 करोड. रुपए और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 95 करोड. रुपए का मुनाफा पेश किया।

शेयर का 52 वीक हाई 9145 है और अभी यह शेयर ₹8200 पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने 1 साल में 199 फ़ीसदी और एक महीने में आठ फीसदी रिटर्न दिया है।

read more

CAA kya hai:CAA full form in hindi पूरी जानकारी हिंदी में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ