Bank Open On 31st March 2024: SUNDAY को खुले रहेंगे सभी बैंक, बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024

Bank Open On 31st March 2024: 31 मार्च 2024 रविवार को सभी बैंक खुले रहेंगे आर बीआई के निर्देशानुसार वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्त और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके. इसलिए सभी बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि 31 मार्च रविवार को सभी बैंक अपनी सभी शाखाएं पूरे दिन के लिए खुली रखें।
         
Bank Open On 31st March 2024

आम जनता के लिए भी होगी यह सुविधा

सरकारी कामकाज के साथ-साथ आरबीआई के निर्देशानुसार आम जनता भी सामान्य दिनों की तरह रविवार 31 मार्च को भी बैंक से जुड़ी  सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

रविवार को क्यों खुल रहे हैं बैंक

आरबीआई ने कहा है 31 मार्च को हर साल वित्त वर्ष की समाप्ति होती है इस दिन तक सरकार के सभी लेनदेन सेटल होने चाहिए इसलिए 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद सभी बैंकों को खोलने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को खुला रहेगा इनकम टैक्स विभाग

31 मार्च को साल का अंतिम दिन होने के कारण इनकम टैक्स विभाग ने भी अपनी छुट्टियां रद्द की है इनकम टैक्सडिपार्मेंट के सभी दफ्तर 29 ,30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. इस बारे में इनकम टैक्सविभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

आज बैंक खुला है या नहीं

आज बैंक खुला है या नहीं यह जानने के लिए नीचे बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024 बैंक की सभी छुट्टियों का विवरण दिया गया है

बैंक छुट्टी कैलेंडर 2024

आमतौर पर वर्ष के सभी महीनों के दूसरे और चौथे शनिवार को और  प्रत्येक रविवार को सभी बैंकों की छुट्टी होती है। यह अनिवार्य अवकाश है और देश के पब्लिक सेक्टर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक के सभी बैंकों पर लागू होता है।

बैंक छुट्टी कैलेंडर  2024

  • 1 जनवरी सोमवार नए साल का दिन
  • 12 जनवरी शुक्रवार स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
  • 17 जनवरी बुधवार गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 26 जनवरी शुक्रवार गणतंत्र दिवस
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर फरवरी 2024
  • 14 फरवरी बुधवार बसंत पंचमी
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर मार्च 2024
  • 8 मार्च महाशिवरात्रि
  • 25 मार्च सोमवार होली
  • 29 मार्च शुक्रवार गुड फ्राइडे
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर अप्रैल 2024 
  • 1अप्रैल सोमवार बैंक खातों का वार्षिक समापन
  • 5 अप्रैल शुक्रवार बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन
  • 8 अप्रैल सोमवार ईद उल फितर
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर मई 2024
  • 7 मई मंगलवार गुरु रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन
  • 23 मई गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर जून 2024
  • 10 जून सोमवार गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर जुलाई 2024
  • 8 जुलाई सोमवार रथ यात्रा
  • 17 जुलाई बुधवार मोहर्रम
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर अगस्त 2024
  • 15 अगस्त गुरुवार स्वतंत्रता दिवस
  • 19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन
  • 26 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर सितंबर 2024
  • 5 सितंबर गुरुवार श्रीमंत शंकर देव की तिथि
  • 7 सितंबर शनिवार विनयगर चतुर्थी
  • 16 सितंबर सोमवार पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर अक्टूबर 2024 
  • 1 अक्टूबर मंगलवार बैंक खातों का अर्धवार्षिक समापन
  • 2 अक्टूबर बुधवार महात्मा गांधी का जन्मदिन
  • 11 अक्टूबर शुक्रवार सरस्वती पूजा
  • 31 अक्टूबर गुरुवार दीपावली
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर नवंबर 2024
  • 1 नवंबर शुक्रवार लक्ष्मी पूजा
  • 2 नवंबर शनिवार  गोवर्धन पूजा
  • 7 नवंबर गुरुवार छठ पूजा
  • 15 नवंबर शुक्रवार गुरु नानक जयंती
  • 18 नवंबर सोमवार कनक दास जयंती
  • बैंक छुट्टी कैलेंडर दिसंबर 2024
  • 3 दिसंबर शनिवार सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
  • 25 दिसंबर बुधवार क्रिसमस डे
  • 31 दिसंबर मंगलवार नववर्ष की पूर्व संध्या

कौन से शनिवार को बैंक बंद रहते हैं?

साल के सभी महीनों के दूसरे और चौथे शनिवार को भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहते हैं.

क्या भारत में रविवार को बैंक बंद रहते हैं?

भारत में बैंक राज्य के आधार पर राष्ट्रीय और सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार भारत में  सभी बैंक महीने के हर रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

read more

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Earning apps ने कहा…
Yah site dhokhe se chori ki gai hai,jo bhi koi buy,sell karenge sab fasenge,,