Share market news today: शेयर मार्केट क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Share market : शेयर मार्केट ऑनलाइन बिजनेस करने का एक ऐसा प्लेटफॉर्म  है। जहां हम शेयर मार्केट पर लिस्टेड कंपनी के बिजनेस में अपने हिस्सेदारी के रूप में उसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Share market

शेयर बाजार सरल शब्दों में

शेयर बाजार क्या है? सरल शब्दों में समझा जाए तो मान लिजिए कंपनी का बिजनेस ₹100,000 का है और कंपनी ने अपने एक लाख शेयर जारी कर रखे हैं एक-एक रुपए के अब अगर हम उस कंपनी के 1000 शेयर खरीदते हैं तो हम उस कंपनी में एक परसेंट के हिस्सेदार बन जाते हैं।
 
कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाती है. उसे प्रॉफिट होता है. मान लो कंपनी का बिजनेस ₹200,000 का हो गया तो उसी हिसाब से उसका शेयर प्राइस बढ़ जाता है और जो ₹1का शेयर है वह ₹2 का हो जाता है.

इसी तरह कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिलता है,कंपनी प्रॉफिट कमाती है या कंपनी घाटे में चली जाती है उसी हिसाब से उस कंपनी के शेयर की कीमत कम या ज्यादा होती रहती है। अगर आप किसी आईपीओ  में निवेश करना चाहते है तो Vruddhi Engineering Works IPO आज से खुला है। 


अगर किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने वाले ज्यादा हो और बेचने वाले कम हो तो भी शेयर की कीमत बढ़ जाती है. अगर शेयर को बेचने वाले ज्यादा हो और खरीदने वाले कम हो तो शेयर की प्राइस कम होने के चांस बन जाते हैं. 

शेयर मार्केट में इसी तरह स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर करोड़ों की संख्या में खरीदे और बेचे जाते हैं और उनका प्राइस कम या ज्यादा होता रहता है. शेयर बाजार में पैसे कमाने का यही तरीका है की हम जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं उससे कीमत ज्यादा होने पर हम उस शेयर को बेच देते  हैं।

लंबे समय के लिए कौन से शेयर खरीदें


शेयर मार्केट में अगर हम लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी का स्टॉक ही खरीदना चहिए. मतलब उनका बिजनेस बड़ा होना चाहिए, जैसे Tata group, Infosys, Reliance, HDFC Bank, TCS, इस तरह की और भी बहुत-सी बड़ी कंपनियां है जिनमें हम लंबे समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 


Share market news today

शेयर मार्केट में जो धैर्य के साथ धीरे-धीरे प्रोफिट कमाना चाहता है वही शेयर मार्केट से मुनाफा कमा सकता है। जल्दी पैसे कमाने का लालच कई बार नुकसान होने कारण बन जाता है। सबसे ज्यादा रिटर्न उसी कंपनी के शेयर देते हैं जिसका बिजनेस बड़ा हो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती हो कंपनी पर ज्यादा कर्ज न हो और वह सरकार के नियमों के अनुसार ही बिजनेस करती हो।

शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले शेयर खरीदने से पहले जिस कंपनी के शेयर आप खरीद रहे हैं उस कंपनी की पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

शेयर मार्केट में नुकसान होने के कारण

share market में पैसे कमाने के चांस बनते हैं तो यहां पर नुकसान होने चांस भी बराबर बने रहते हैं कई बार किसी कंपनी के शेयर किसी ऑर्डर के कारण या किसी अफवाह के कारण  या किसी और कारण अचानक से बढ़ने लग जाते हैं और उसे कई लोग फटाफट खरीद लेते हैं.

लेकिन कंपनी का बिजनेस छोटा हो और बाद में वह ज्यादा प्रॉफिट ना कमा सके या वह सरकार के किसी नियम का पालन ना कर रही हो तो सरकार कभी भी उस कंपनी पर कार्रवाई कर सकती है तो कंपनी के शेयर प्राइस अचानक से नीचे गिरने शुरू हो जाते हैं और इसी प्रकार लोगों के पैसे डूब जाते हैं।

PAYTM शेयर में हुआ नुकसान

पेटीएम का शेयर एक ताजा उदाहरण है- paytm ने आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया था आरबीआई ने कई सालों तक पेटीएम को नोटिस भेजे लेकिन पेटीएम ने इस पर कोई गौर नही किया तो आरबीआई ने पेटीएम बैंक पर बैन लगा दिया इसी के साथ ही पेटीएम को एक ही दिन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया और थोड़े ही टाइम में पेटीएम के शेयर रू1500 से ₹400 तक आ गए और जिन लोगों ने पेटीएम शेयर में पैसे लगाए थे उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ. 

कोई भी कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाती है बाजार में बेचती है अगर उसका बनाया हुआ सामान बाजार में ना बिके मार्केट में उस कंपनी के प्रोडक्ट की वैल्यू कम होने लग जाए तो धीरे-धीरे उस कंपनी के शेयर की कीमत  बहुत कम होने लग जाती हैं. यह भी एक नुकसान कारण है ।

जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो कंपनी की पुख्ता जानकारी लेकर ही उसके शेयर खरीदें।

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

Exam 4 Future ने कहा…
Dumps by Exam 4 Future, for instance, provide candidates with an invaluable tool for exam preparation. They offer insights into the types of questions that may be asked, the format of the exam, and the key areas to focus on.
AWSSAPro ने कहा…
BEST EXAM DUMP SITES specialists don't think twice about quality and are profoundly qualified. Our specialists help numerous clients by giving legitimate and refreshed test concentrate on material for that reason our client's SATISFACTION level is 100%. We prescribe you to buy and set up our test QUESTIONS for 03 days most extreme before you attempt your real test.

Pass Your Exams on The First Try: EXAM DUMPS
Best Dumps Websites ने कहा…
Without an industry supported certification from a seller, for example, Microsoft, bosses can't believe that you understand what you know. Even better, these certifications aren't simply a piece of paper. Dumpsarena Becoming A+ guaranteed is difficult work however it consequently lets bosses know that you have a genuine world range of abilities, manufactured and tried. They show astounding abilities that will make your occupation simpler and seriously fulfilling. Whether it's a Digital protection certificate like Security+ or a MCSD certification, these complicated certs take time, exertion, and proposition colossal prize!
Dumpsarena ने कहा…
Whether its requesting help on troublesome subjects or showing more current geeks how to comprehend significant ideas, you assist with building this astonishing local area, with us. Simple to utilize. Simple to look. Progressed and state-of-the-art. Dumpsarena is a meaningful venture that will assist you with getting that score you generally longed for.
ExamTopicsFree ने कहा…
ExamTopicsFree Success Secrets provides a comprehensive framework for goal setting, emphasizing specificity, measurability, and relevance. Through a series of exercises and templates, readers learn ExamTopicsFree to articulate their goals with precision and develop actionable strategies for attainment. By breaking down goals into manageable tasks and milestones, individuals can maintain focus and momentum on their journey towards success.